रक्षाबंधन कब है 2025 में
इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को है 2025 में
रक्षाबंधन का त्यौहार देश भर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं। रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का त्यौहार है। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांधती हैं बहन अपने भाई के लिए लम्बी आयु और अच्छे भविष्य की कामना करती हैं भाई अपनी बहन को सदा उसकी रक्षा करने की बचन देता हैं। भाई बहन के अटूट प्रेम रक्षा और विश्वास के बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार देश भर में धूमधाम से मनाया जाता हैं रक्षाबंधन के पर्व पर भाई अपनी बहन से राखी बधवाता हैं और अपनी बहन को उपहार देता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता हैं 9 अगस्त को रक्षाबंधन हैं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त सुबह 5 बजकर 35 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा ।
भद्राकाल में राखी क्यों नहीं बांधते
भद्रा सूर्यदेव छाया की पुत्री और शनिदेव की बहन थीं भद्राकाल को अशुभ माना जाता हैं भद्रा को उग्र स्वभाव की देवी माना जाता हैं इस लिए भद्राकाल में राखी नहीं बांधते।
धर्मिक मान्यताओं के अनुसार श्री गणेश भगवान के पुत्र शुभ लाभ को उनकी बहन संतोषी ने राखी बांधी संतोषी जब अपने भाई के कलाई में राखी बांधी उस समय उनके भाई शुभ लाभ के हाथ में गुण चना था शुभ लाभ ने अपनी बहन को उपहार में गुण चना दिया उपहार में गुण चना पाकर संतोषी संतुष्ट हो गई इस लिए देवी संतोषी को संतुष्टि की देवी कहा जाता हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत के युद्ध में श्रीकृष्ण को चक्र से उंगली में चोट लग गई उस समय द्रोपदी ने अपनी साड़ी फाड़ कर श्रीकृष्ण के उंगली में बांधी थी। द्रोपदी का जब चीरहरण हो रहा था उस समय श्रीकृष्ण अपनी बहन द्रोपदी की रक्षा की
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बहन भाई के कलाई में राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता हैं।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
ReplyDeleteHappy Rakshabandhan
ReplyDelete