सावन का पहला सोमवार कब है
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने शिवजी को पाने के लिए कठोर तप किया था और सावन सोमवार का व्रत किया था, भगवान शंकर देवी पार्वती के तपस्या से प्रसन्न होकर देवी पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया था तभी से सावन सोमवार का विशेष महत्व है।
इस साल सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई शुक्रवार 2025 में हो रहा हैं
सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन में श्रद्धा से की गई पूजा भगवान शंकर को अत्यंत प्रिय होती हैं
भगवान शिव भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करते है सावन के पहले सोमवार को प्रथम श्रावणी सोमवार कहा जाता हैं हिंदू धर्म में सावन सोमवार का विशेष महत्व है शिव भक्त इस दिन उपवास रखते हैं, और पूरे विधि विधान से भगवान शंकर की पूजा करते हैं
शिवपुराण में कहा गया है कि सावन के महीने में शिवलिंग पर जल अर्पित करने से विशेष पुण्य मिलता है।
यह महीना पूरी तरह से भगवान शिव की पूजा को समर्पित होता है ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में सच्चे मन से शिवजी की पूजा करने से दुखों का नाश होता है और जीवन में सुख समृद्धि आती हैं।
शिवलिंग पर जल अर्पण करते है जल अर्पण करने से भगवान शिव प्रसन्न होते है।
सावन शुरू होते ही पूरे देश में शिव भक्तों द्वारा कांवड़ा यात्रा की जाती हैं भक्त दूर दूर से गंगाजल लेकर आते है।और उसे शिवलिंग पर चढ़ाते है और व्रत रखते है और पूरे महीने भक्तिभाव में लीन रहते है
पौराणिक कथाओं के अनुसार जब देवता और असुरों ने समुद्र मंथन किया था तो उसमें सबसे पहले हालाहल विष निकला उस विष से सृष्टि को खतरा था भगवान शंकर ने उस विष को पी लिया जिससे उनका गला नीला हो गया और भगवान शिव नीलकंठ कहलाए।
विष के प्रभाव को शान्त करने के लिए देवताओं ने शिवजी को जल अर्पित किया।
तभी से सावन में भगवान शंकर को जल चढ़ाने की परम्परा शुरू हुई कुंवारी कन्याएं अच्छा वर पाने के लिए सावन सोमवार का व्रत रखती हैं सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए सावन सोमवार व्रत रखती है
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है सावन के महीने में सोमवार व्रत रखना बहुत शुभ माना जाता हैं।सावन मास में रुद्राभिषेक या जलाभिषेक करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते है। और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन में भगवान शिव की पूजा और व्रत करने से जीवन की बाधाएं दूर होती है सुख शांति का वास होता है इस महीने में उपवास रखने का शिव मन्दिर में जाने का महामृत्युंजय जाप करने का और शिवलिंग पर जल अर्पित करने का विशेष महत्व है
🌹🙏 हर हर महादेव
ReplyDeleteआपका यह लेख शिव प्रेमियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। सावन में भगवान शंकर की महिमा का वर्णन मन को शांति देता है
ReplyDeleteसावन में शिव की उपासना से मन, वचन और कर्म शुद्ध होते हैं। इस लेख ने भक्ति भाव को और गहरा कर दिया
ReplyDeleteसोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाना, मंत्रों का जाप करना — ये सभी सावन को और भी आध्यात्मिक बना देते हैं। बहुत सुंदर विवेचन।
ReplyDeleteसावन की हर बूंद जैसे शिव भक्ति की ऊर्जा लिए हुए हो। इस पोस्ट ने दिल को छू लिया।
ReplyDeleteशिव ही सत्य हैं, शिव ही अनंत हैं। सावन में शिव पूजा का अपना एक अलग ही महत्व है। बहुत सुंदर प्रस्तुति।
ReplyDeleteसावन का पावन महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए अत्यंत विशेष है। इस महीने में भोलेनाथ का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। आप का यह ब्लॉग पोस्ट भगवान शंकर की महिमा को बहुत सुंदर ढंग से दर्शाता है। हर हर महादेव!
ReplyDelete🌹🙏 हर हर महादेव 🙏
ReplyDeleteHarharmhadv
ReplyDeleteOk namah Shivaya 🙏
ReplyDeleteHar Har Mahadev! 🙏 Sawan is the holiest month to seek Lord Shiva’s blessings. May Bholenath shower peace, strength, and positivity on everyone. Om Namah Shivaya.
ReplyDeleteआपका लेख सावन और शिवभक्ति की भावना को बहुत सुंदरता से प्रकट करता है।
ReplyDeleteबहुत सुंदर प्रस्तुति! भोलेनाथ की महिमा और सावन का महत्व आपने दिल से समझाया है।
ReplyDelete
ReplyDelete2. शिवजी की महिमा को इतने सरल और सुंदर शब्दों में पढ़ना आत्मा को शांति देता है। 🙏
हर हर महादेव! इस पोस्ट ने शिवभक्ति के भाव को और भी गहरा कर दिया। कृपया ऐसे और लेख लिखें।
ReplyDeleteॐ नमः शिवाय 🙏 अद्भुत लेख!
ReplyDeleteभोलेनाथ का स्मरण ही जीवन को शांत करता है।
ReplyDeleteशिव ही सत्य हैं, शिव ही अनंत हैं।
ReplyDeleteBeautiful post! Om Namah Shivaya 🙏
ReplyDeleteFeeling blessed reading about Mahadev.
ReplyDeleteOm Namah Shivaya! This touched my soul
ReplyDeleteमहादेव की महिमा का वर्णन शब्दों से परे है।
ReplyDelete